बड़कोट।
हाईकोट के हस्तक्षेप के बाद नगर पालिका बड़कोट में ग्राम सभा चक्रगांव और ग्राम छंटागा को शामिल किये जाने का विरोध शुरू हो गया है , ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी के माध्मय से जिलाधिकारी और शहरी विकास विभाग को पत्र लिखकर नगर पालिका में शामिल न किये जाने की मांग की है।
मालुम हो कि नगर पंचायत से नगर पालिका में तबदील होने के बाद बड़कोट में परिसीमन हुआ था जिसमें चक्रगंाव , सरूखेत , छंटागा सहित पौलगांव एंव डडालगांव का हिस्सा नगर पालिका में शामिल किया गया था और मंगलवार ग्राम सभा चक्रगांव के प्रधान श्रीमती राजेश्वरी देवी और क्षे, पंचायत सदस्य प्रदीप जयाड़ा के नेतृत्व में
ं दर्जनभर ग्रामीणांे ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से शहरी विकास विभाग को ज्ञापन देकर नगर पालिका बड़कोट से ग्राम सभा चक्रगांव और छंटागा गांव को पृथक किये जाने की मांग की है। ग्रामीणेां का कहना कि चक्रगाव और छंटागा गांव के
ग्रामीण नगर पालिका में शामिल नही होना चाहते है। अगर जबरन शामिल किया गया तो ग्रामीण आन्दोलन को बाध्य होगें । इस मौंके पर ग्राम प्रधान श्रीमती राजेश्वरी क्षे.प.स. प्रदीप जयाडा , चण्डी प्रसाद , प्रवीन सिंह , पवन कुमार, कमल सिंह , कृपाल सिंह , भगवान सिंह , भगत सिंह , प्रीवन सिह , अरविन्द सिंह , शूरवीर सिंह , शक्ति प्रसाद , रणवरी सिंह, मंगल , विनोद सिंह , कुशदेव सिंह ,बलदेव सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल थे।
- Ground0