बड़कोट।
यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने कहा कि यात्रा शुरू होने को महज तीन दिन रह गये परन्तु डबरकोट डेन्जर जोन , जानकीचट्टी हनुमान मन्दिर के पास मोटर मार्ग का भूस्खलन सहित यमुनोत्री में घोड़ा पड़ाव की दिक्कत का स्थाई हल नही निकाला जा सका है। उन्होने कहा कि यमुनोत्री धाम यात्रा को लेकर सभी विभाग अपनी अपनी तैयारी पुरी कर ले , देश विदेश के आम श्रद्वालुओं को यात्रा के दौरान दिक्कत न हो इसके लिए उन्होने यात्रा से जुड़े अधिकारी एंव कर्मचारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये । यह बात यमुनोत्री क्षेत्र से लौटने के बाद वन विभाग विश्राम गृह में श्री रावत ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही । उन्होने कहा कि गंगोत्री धाम को ओएनजीसी ने तो यमुनोत्री को गेल ने विकास कार्यो को करने का जिम्मा लिया था परन्तु गेल आजतक यमुनोत्री धाम में नजर नही आया इसके लिए गेल (गैस अथॅरिटी आफ इण्डिया लि.) के सी.एम.डी. से वार्ता की जायेगी। उन्होने कहा कि दिल्ली में हुई बैठक में यमुनोत्री के विकास का जिम्मा लिये जाने के साथ एक बैठक देहरादून मंे किये जाने की सहमति हुई थी परन्तु देहरादून कोई बैठक नही हुई और न ही गेल के अधिकारियों ने सम्पर्क किया कि यमुनोत्री में क्या क्या कार्यो को किया जाना है। उन्होने कहा कि गंगोत्री में ओएनजीसी ने अपना काम शुरू कर दिया है लेकिन यमुनोत्री में कोई पुछने तक नही आया । विधायक ने डबरकोट डेन्जर जाॅन पर रोड़ पर पड़ा मलवा हटाकर रोड़ को चैड़ा करने , जानकीचट्टी हनुमान मन्दिर के पास लगातार हो रहा भूस्खलन को सही करने और यमुनोत्री धाम में घोड़ा पड़ाव स्थल पर इमारत खडी करने के बाद घोड़ो को रूकने का स्थान कम होने पर भारी नाराजगी जताई और इन तीन दिक्कतों को स्थाई हल किये जाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा यमुनोत्री मार्ग पर कमियों को दूर करने के लिए उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी बनायी गयी थी लेकिन कमेटी अपना कार्य पूरा नही कर पायी दिक्कते यथावत बनी हुई है। उन्होने कहा कि गठित कमेटी अपना कार्य पूर्ण करेगी ताकी तीर्थयात्रियों को दिक्कतें न हो । श्री रावत ने माना कि इस बार यमुनोत्री धाम में भारी संख्या में श्रद्वालुओं के आने की उम्मीद है , होटल व्यवसाईयों , मोटर वाहन चालक सहित तीर्थपुरोहित यात्रियों के स्वागत के तैयार है। उन्होने कहा कि डबरकोट के पास स्थाई वैकल्पिक मोटर मार्ग के निर्माण के लिए बजट की व्यवस्था की जा रही है और वैकल्पिक मोटर मार्ग के लिए यमुना में वैली ब्रीज की डी.पी.आर शासन भेजी जा चुकी है जल्द मोटर मार्ग का कार्य शुरू करवाया जायेगा। उन्होने कहा कि यमुनोत्री धाम की यात्रा सरल व सुगम रहे इसकी तैयारी की जा चुकी है । इस मौके पर कार्यालय प्रभारी रविन्द्र सिंह रावत , मनमोहन सिंह , कृष्णा , आशिष चैहान, भूपेन्द्र सिंह दर्जनों लोग मौजूद थे।
- Ground0