- विजय खंडूड़ी / टिहरी
टिहरी जनपद के विकासखंड थौलधार की जौलंगी व विकासखंड भिलंगना की किरेथ सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना आज सुबह आठ बजे विकासखंड मुख्यालयो पर शुरू हुई ।
जिसमे जौलंगी सीट पर भा ज पा समर्थित उम्मीदवार गायत्री देवी व किरेथ सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार फुला देवी विजयी रही जिसकी विधिवत घोषणा नई टिहरी मुख्यालय से की जाएगी।
- GROUND 0