देहरादून में बीजेपी के मंत्रियों और संगठन की मीटिंग शुरू
पिछले दिनों राज्य मंत्री रेखा आर्य द्वारा अपने ही विभाग के निदेशक के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, इसके चलते सरकार और संगठन की काफी किरकिरी हुई थी । मंत्रियों की इस मीटिंग में ये मामला भी उठ सकता है
देहरादून । बीजापुर स्थिति शेफ हाऊस में बीजेपी मंत्रियों और संगठन की मीटिंग चल रही है । मीटिंग में बीजेपी राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिवप्रकाश, सीएम त्रिवेंद्र रावत, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, मंत्री सतपाल महाराज, अरविंद पांडेय, यशपाल आर्य, राज्य मंत्री धन सिंह रावत, रेखा आर्य मौजूद हैं। माना जा रहा है कि इस मीटिंग में कृषि कानून के साथ ही 2022 के चुनाव को लेकर आगे कैंसे बढ़ना है पर विचार विमर्श किया जाएगा । इसके अलावा सार्वजनिक मंचों पर बयान बाजी को लेकर भी कुछ मंत्रियों के पेंच कसे जा सकते हैं