● संजय कुंवर, जोशीमठ
जोशीमठ ब्लॉक सभागार में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया युवा केंद्र के समन्वयक डी०पी०देवली नें एस मौके पर क़हा की युवाओं को संकल्प की जरूरत है आदि गुरु शंकराचार्य की इस तपोभूमि से भी एक दिन एक स्वामी विवेकानंद के आदर्शो पर चलने वाला बनेगा बस आदर्शो को आत्म साथ करने की जरूरत है ।
वही इस विशेष समारोह में विश्व सांस्कृतिक धरोहर रम्माण के समन्वयक डा० कुशल सिंह भंडारी को विवेकानंद राष्ट्रीय विशिष्ट सेवा सम्मान से नवाजा गया।
युवा केंद्र के सचिव देवी प्रसाद देवली ने बताया की विवेकानंद जी की जयंती समारोह में हर साल की तरह अबकी बार भी हम पेनखंडा का नाम विश्व पटल पर हमारी सांस्कृतिक धरोहर रम्माण को ले जाने वाले और इसे विश्व धरोहर का दर्जा दिलाने में अहं भूमिका निभाने वाले कुशल सिंह को ये सम्मान देकर स्वामी विवेकानंद युवा केंद्र गौरव महूसूस कर रहा है ।
मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा के वरिष्ट नेता वीरेंद्र जूयाल नें कुशल सिंह को साल प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया ।
● TEAM GROUND 0