- संजय कुंवर / जाेशीमठ
पर्यटन मन्त्री सतपाल महाराज पहुचे जाेशीमठ, itbp गैस्टहाऊस में ली अधिकारियाे की बैठक । औली सहित छेत्र के पर्यटन सुुुविधाओं और विकास सम्बधी जानकारी भी महाराज नें जुटाई।
यात्रा तैयारियाें पर हाईवे सुधारीकरण पर डीएम चमाेली सहित बीआरओ कमांडर से की वार्ता।
लंच के बाद महाराज दून काे हुए रवाना, वही जिलास्तरीय विभागीय अधिकारियाें काे गैस्टहाऊस के बाहर ही कई देर तक खडे रहना पड़ा ।
दरअसल गैस्टहाऊस में भाजपा पदाधिकारियाें एंव कार्यकर्ताओ से मुलाकात करनें के बाद पर्यटन मन्त्री महाराज नें दिन का भाेजन कैम्पस में ही कार्यकर्ताओ संघ किया ऐसे में बाकी अधिकारीगण बाहर ही इंतजार करते रह गये ।
तभी खराब माैसम के चलते मन्त्री जी काे लंच के बाद ही वापस लाैटना पडा, हांलाकि महाराज ने बदरीनाथ धाम की सडकाे का हवाई निरीक्सण भी किया।
इस दाैरान उच्च अधिकारियाें काे महाराज के हैली को लिये फ्यूल का इंतजाम करनें के लिये ईधर ऊधर भागते भी देखा गया।
- GROUND 0