- संजय कुंवर / जाेशीमठ
जी हां विश्वधराेहर साईट फूलाें की घाटी का दीदार करनें आनें वाले प्रकृति प्रेमियाें काे इसबार घाटी के मुख्य प्रवेश द्वार से महज कुछ साै मीटर की दूरी पर से ही ग्लेशियर दिखनें शुरु हाे जायेंगे।
दरअसल इसबार अप्रैल माह की बर्फबारी से हेंमकुंड साहिब सहित वैली आफ फ्लावर्स के रूटाें पर खूब हिमस्खलन हुआ है ।
फलस्वरूप पैदल मार्गाें पर इसबार बडे हिमखंड पसरे हुये है, जिसके चलते पार्क प्रशासन का गश्ती दल भी फूलाें की घाटी के अन्दर प्रवेश नही कर सका है और वापस लाैट आया है,हालांकि अभी घाटी खुलनें में एक माह से ज्यादा का वक्त बचा है, फिर भी जिस तरह तस्वीराें में ग्लेशियराें से मार्ग पटे हुये दिख रहे है ताे साफ है कि पार्क कर्मियाें काे इसबार मार्ग खुलवाना किसी बडी चुनाैती से कम नही हाेगा।
लेकिन यहां आने वाले पर्यटक जुलाई माह तक फूलाें की महक के बीच हिमखंजाें के राेमांच का लुफ्त भी उठा सकेंगे।
- GROUND 0