बड़कोट।
नव निर्वाचित पालिकाध्यक्ष श्रीमती अनुपमा रावत ने नगर क्षेत्र में सरकारी एंव गैर सरकारी विभागों में भ्रमण कर अधिकारियों एंव कर्मचारियों सहित आम मतदाताओं का आभार जताते हुए मिष्ठान वितरित कराया । साथ ही आम नगर वासियों को भरोसा दिया कि हर स्तर पर नगर क्षेत्र में विकास के कार्य किये जायेगंे । उन्होने चुनाव सम्पन्न होने के बाद सभी को मिलजुल कर नगर विकास के लिए कार्य करने का आहवान किया । उन्होने नगर के हर वार्ड में प्लान से कार्य करने के लिए आश्वस्त किया। नव निर्वाचित पालिकाध्यक्ष ने वन विभाग , लोनिवि , एनएच , थाना सहित दर्जनभर विभागों में जीतने के बाद पहली बार आभार कार्यक्रम में शिकरत की । इस मौके पर समाजसेवी जयेन्द्र सिंह रावत , वन सरपंच अजय सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
- Ground0