उत्तरकाशी /सुनील थपलियाल
अपर यमुना वन प्रभाग बडकोट के जंगलों से सोमवार को एक वन्यजीव सावर डीअर नगर पालिका के वार्ड न 7 के खड्ड में घायल अवस्था में मिला , स्थानीय लोगों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहंुची जिसके बाद उसके नौगांव पशुचिकित्सालय पहुचाया गया जहां खबर लिखे जाने तक उपचार के दौरान स्थिति नाजुक बनी हुई थी ।
मालुम हो कि अपर यमुना वन प्रभाग के रवांई रंेज अन्तर्गत नगर पालिका परिषद के वार्ड न 7 के उपराड़ी खड्ड में ढाई कुन्तल से अधिक बजन का सावर डीयर घायल अवस्था में मिला , सावर डीयर को देखने वालों की भारी भीड़ मौके पर थी और वन विभाग को जैसे ही जानकारी मिली तो रंवाई रेंज अधिकारी कन्या बेलवाल अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच गये , सावर डीयर को मजदुरों की मद्द से लोनिवि गेस्ट हाउस के पास तिलाड़ी रोड़ तक लाया गया जहां से वन विभाग ने अपने वाहन में घायल हिरन को नौगांव पशुचिकित्सा केन्द्र तक पहुंचाया ।
रेंज अधिकारी बेलवाल ने बताया कि जंगल से उक्त सावर डीयर कैसे उपराड़ी खड्ड में जा पहुचंा उसकी जानकारी नही है पर जैसे ही जानकारी मिली उसके बाद दलबल के साथ पुरी टीम मौके पर पहुंच गयी थी , सावर डियर को बचाने का प्रयास किया जा रहा है भले ही उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। खबर लिखे जाने तक नौगांव मंें उपचार जारी था ।
- Ground0